जोगिंदर नगर: जोगिन्दरनगर का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला शुरू, उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की देवताओं की अगुवाई
एक से पांच अप्रैल तक मनाये जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दरनगर का सोमवार को विधिवत शुभारंभ हो गया। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जलेब की अगवानी की। इसके बाद उपायुक्त ने मेला मैदान जोगिंदरनगर में मेले का झंडा फहराकर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि देव संस्कृति और देव आस्था हमारी प्राचीन व समृद्ध संस्कृति का एक अहम हिस्सा हैं।