परबत्ता: छात्रा से बदतमीजी की शिकायत करने गए परिजनों के साथ मारपीट, परबत्ता सीएचसी से किया रेफर
परबत्ता थाना क्षेत्र के खनुवा राका में छात्रा के साथ बदतमीजी की शिकायत करने गए उनके परिजन की शनिवार को जमकर पिटाई कर दिया। घायल की पहचान खनुआ राका गांव का एक व्यक्ति है। बताया जाता है की घायल की पुत्री प्रतिदिन ट्यूशन पढ़ने जाया करती थी। ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान गांव के बीजो मंडल के पुत्र निक्कू कुमार द्वारा छात्रा के साथ गलत सलत शब्द का प्रयोग करते थे।