देव: गोलहा से दक्षिण नहर वाली कच्ची सड़क पर दो मोटरसाइकिल के साथ 465 लीटर शराब बरामद, कारोबारी फरार, जांच में जुटी पुलिस
दिगरा थाना अध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय ने शनिवार को 3: 23 में बताया की गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के दौरान ग्राम गोलहा से दक्षिण नाहर वाली कच्ची सड़क से दो मोटर साइकिल के साथ 465 लीटर रॉयल झारखण्ड मसालेदार देशी शराब बरामद किया गया। शराब कारोबारी घटना स्थल से झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।