ग्वालियर गिर्द: गैंगस्टर को स्पॉट पर ले जाकर किया सीन रीक्रिएशन, घटनास्थल पर 15 मिनट में चली थीं 35 गोलियां
गैंगस्टर को स्पॉट पर ले जाकर हुआ सीन रीक्रिएशन: जहां 15 मिनट में चली थीं 35 गोलियां ग्वालियर में बीते सप्ताह पुलिसकर्मी के बेटे पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले का सोमवार को पुलिस ने सीन रीक्रिएशन कराया। पुलिस गैंगस्टर अन्नी कमरिया और उसके साथी रिंकू कमरिया को घटनास्थल घासमंडी कोटेश्वर रोड पर लेकर गई, जहां महज 15 मिनट में 35 राउंड फायर किए गए थे।