मंडी: मंडी बार एसोसिएशन चुनाव संपन्नः दिनेश सकलानी प्रधान, लीला प्रकाश सचिव निर्विरोध चुने गए-लोकेश कपूर अधिवक्ता
Mandi, Mandi | Nov 1, 2025 मंडी बार एसोसिएशन के आम चुनाव शनिवार दोपहर 2 बजे बार रूम मंडी में संपन्न हुए। इन चुनावों में दिनेश सकलानी को प्रधान चुना गया, जबकि लीला प्रकाश सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।प्रधान पद के लिए हुए मुकाबले में दिनेश सकलानी ने अपने प्रतिद्वंद्वी भंवर भारद्वाज को 128 मतों के अंतर से हराया।कुल 409 मतदाताओं ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया।