कोंडागांव: फरसगांव में जिला सहकारी बैंक के सामने ट्रक को साइड देने के चक्कर में गिट्टी छड़ से भरी ट्रैक्टर ट्राली नाली में जा घुसी
कोंडागांव जिले के फरसगांव नगर के जिला सहकारी बैंक के सामने सोमवार को 1 बजे ट्रक को साइड देने के चक्कर में सीमेंट गिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली नाली में घुस गई, यही नहीं ट्रैक्टर के चक्के से नाली टूट गया है। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई। लेकिन थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी। इसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद शाम को ट्रैक्टर ट्राली को निकाला गया।