गोलमुरी-सह-जुगसलाई: खरकई नदी में नहाने गया जुगसलाई का युवक लापता, पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया
जुगसलाई स्थित गरीब नवाज़ कॉलोनी का रहने वाला 30 वर्षीय इरशाद रविवार दोपहर रेलवे ब्रिज के नीचे खरकई नदी में नहाने गया था। कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। 6:00 मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि इरशाद नहाते समय नदी में डूब गया होगा, हालांकि किसी ने उसे डूबते नहीं देखा।