कुरूद: कुरूद के ग्राम मुरा में अतिक्रमण पर पुनः कार्रवाई, अतिक्रमित हिस्सों में चला बुलडोजर
Kurud, Dhamtari | Sep 15, 2025 कुरूद के ग्राम मुरा में एक बार फिर अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है आपको बता दे कि पिछले अगस्त माह में भी इस गांव में ग्राम पंचायत और प्रशाशन की टीम के द्वारा करीब 50 अतिक्रमित हिस्सो को तोड़ा गया था जिसमे बा बाउंड्रीवाल अहाता समेत अन्य हिस्से थे उसी कार्रवाई को पुनः आगे बढ़ाते हुए सोमवार को फिर से गांव के अतिक्रमित हिस्सो को तोड़ा गया है।