नवाबगंज स्कूल टोला वार्ड संख्या-10 में रविवार को चूल्हे की चिंगारी से भीषण आग लग गई। इस घटना में रंजीत कुमार और मिथिलेश कुमार, जो राजाराम मंडल के पुत्र हैं, उनके घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आगलगी ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह घर में चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था।