सैदपुर: भितरी में श्रीराम ने किया रावण दहन, कई मेले बारिश की भेंट चढ़ने के बाद पहला मेला सकुशल बीता
सैदपुर क्षेत्र के भितरी गाँव में चल रही मात्र 6 दिवसीय रामलीला का समापन और दशहरे के उपलक्ष्य में आयोजित मेला मंगलवार की देररात रावण दहन के साथ संपन्न हो गया। क्षेत्र में अब तक आयोजित हुए सभी मेलों में यह एकमात्र ऐसा मेला रहा, जिस पर बारिश का प्रकोप नहीं हुआ और पूरा आयोजन निर्बाध निर्बाध संपन्न हुआ।