भोगनीपुर: पुखरायां कस्बे के मुख्य मार्ग पर नाली से 25 फुट नाप कर लगाए निशान, अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से वसूला जुर्माना
पुखरायां कस्बे के मीरपुर से नेतराम गली तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर गुरुवार की शाम करीब 4 बजे पीडब्लूडी, राजस्व, नगर पालिका की संयुक्त टीम ने नाली से 25 नाप कर मकानों में निशान लगाए। कस्बेवासियों में पूरे दिन चर्चा होती रही। वही फुटपाथ पर सामान रखे 14 दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया।