परबत्ता: सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले फर्जी आंसर शीट के साथ 10 लोगों को परबत्ता पुलिस ने किया गिरफ्तार
परबत्ता बाजार के एक मैरिज हॉल में कैंडिडेट्स को रखा था, सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड समेत 10 लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया है।परीक्षा से पहले परबत्ता में फर्जी आंसर शीट और प्रश्न पत्र मिले हैं ।बीते देर रात परबत्ता थाना पुलिस ने छापेमारी कर साॅल्वर गैंग के मास्टरमाइंड सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।90 कैंडिडेट को इकट्ठा कर ओएमआर शीट साॅल्व करवा रहे थे।