साढौरा: सढ़ौरा में नई पाईप लाइन डालने से टूटे पुराने टोटिंयों के कनेक्शन, मार्केट में 2 दिन से पानी की समस्या #jansamasya
जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कस्बा सढ़ौरा में बसस्टैंड के पास पीने के पानी की पाइपलाइन डालते वक्त पुराने टुंटियों के कनेक्शन टूट गए जिसके कारण मार्केट में 2 दिन से पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो रही है,जिससे दुकानदारों में रोष है,26 सितंबर शुक्रवार दोपहर 2बजे मिलीजानकारी से दुकानदारों का कहना है कि कस्बा सढ़ौरा में नई पीने की पाइपलाइन ठेकेदार द्वारा डाली जा रही