डुमरियागंज: 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी अलीगढ़वा के नाका दल ने 500 पैकेट नेपाली सिगरेट किया ज़ब्त
43वीं वाहिनी एसएसबी चौकी अलीगढ़वा के नाका दल ने सीमा स्तंभ संख्या 549 के समीप नेपाल से भारत लेकर आ रहे 500 पैकेट सहारा नेपाली सिगरेट को जब्त किया।सीमा चौकी अलीगढ़वा से नाका दल सीमा स्तंभ संख्या 549 के समीप तैनात थे।नाका दल ने देखा कि एक व्यक्ति पैदल कुछ सामान लिए नेपाल से भारत की तरफ आ रहा है जब उसे रोकने का प्रयास हुआ तो वह सामान छोड़कर नेपाल की तरफ भाग गया।