सोमवार को लालढांग चिल्लरखाल कोटद्वार मोटर मार्ग की सालों पुरानी मांग को लेकर स्थानीय निवासी सड़क पर उतरे। लालढांग निवासी लोगों ने राजधानी देहरादून तक पदयात्रा कर इस मार्ग को बनवाने की मांग की। लोगों का कहना है कि इस मार्ग के बनने से गढ़वाल और कुमाऊं के लिए यूपी की सीमा में नहीं जाना पड़ेगा। दोपहर 3:00 बजे यह पदयात्रा चंडीघाट चौक पहुंची।