गुमला: सड़कों पर मौत का तांडव: 9 महीने में 186 लोगों की दर्दनाक मौत, ब्लैक स्पॉट पर ₹2.52 लाख का जुर्माना
Gumla, Gumla | Nov 4, 2025 जनवरी से सितंबर 2025 तक जिले में हुई 204 सड़क दुर्घटनाओं में 186 लोगों की हृदयविदारक मृत्यु हो चुकी है। जबकि 76 लोग घायल हुए हैं। इस भयावह मृत्यु दर को देखते हुए गुमला जिला प्रशासन ने आखिरकार कड़ा रुख अपना लिया है । उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व में ब्लैक स्पॉट करमडीपा में वाहन जाँच चलाया गया।