हाटपिपल्या: हाटपिपल्या के अनविंद रिसॉर्ट में पुलिस प्रशासन व पत्रकारों का दीपावली मिलन समारोह आयोजित
पुलिस प्रशासन हाटपिपल्या द्वारा आज रविवार करीब 2 बजे से नगर के अनविंद रिसॉर्ट में पुलिस प्रशासन व पत्रकारो का दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ,जिसमें एसडीओपी श्रृष्टि भार्गव तहसीलदार सोनम भगत व थाना प्रभारी दीपक यादव के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ !