ऊना: एनडीआरएफ टीम ने एरिया फैमिलियराइजेशन अभ्यास के संबंध में एडीसी से की औपचारिक भेंट
एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन की टीम ने सोमवार को डीएम ऊना महेंद्र पाल गुर्जर से मुलाकात की। 6 से 18 अक्तूबर तक जिला में सामुदायिक अभ्यास और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। टीम जिला आपदा प्रबंधन योजना और संवेदनशील स्थलों की जानकारी जुटाएगी। डीएसी ने कहा कि अभ्यास आपदा प्रबंधन को मजबूत करेगा।