स्वार: नगर में एंबुलेंस को साइड न देने पर पुलिस ने डंपर चालक और परिचालक को हिरासत में लिया
Suar, Rampur | Oct 27, 2025 स्वार नगर में एंबुलेंस को इमरजेंसी के दौरान रास्ता न देने पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया। जानकारी के अनुसार,स्वार क्षेत्र में एक एंबुलेंस मरीज को लेकर जा रही थी,तभी सामने चल रहे डंपर चालक ने साइड नहीं दी स्थिति गंभीर होती देख एंबुलेंस चालक ने मसवासी चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डंपर का पीछा किया और मानपुर तिराहे के पास डंपर को पकड़ लिया।