गुन्नौर: गांव पतेई कायस्थ निवासी ग्रामीण ने जमीनी विवाद के चलते 8 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव पतेई कायस्थ निवासी श्री कृष्ण ने सोमवार दोपहर करीब 3 बजे जुनावई थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पीड़ित की जुनावई थाना क्षेत्र के गांव चिंगारियां में करीब 10 बीघा जमीन है। आरोप है कि पीड़ित अपने भाई के साथ खेत में पानी लगाने गया था। आरोप है कि तभी गांव चिंगारियां निवासी आठ लोगों ने दोनों भाइयों से मारपीट की ।