होशंगाबाद नगर: हरियाली चौक पर आगरा चाट दुकान के कर्मचारियों से मारपीट, दुकान मालिक ने थाने में की शिकायत
हरियाली चौक पर आगरा चाट दुकान के कर्मचारियों के साथ कुछ युवकों के द्वारा मारपीट करने के मामले मे दुकानदार ने थाने में शिकायत की हैरविवार को करीब 4 बजे दुकानदार राजू ने बताया कि हरियाली चौक पर स्थित आगरा चाट की दुकान पर नशे में आपस मे लड़ रहे युवको में विवाद हो गया इस दौरान उनके द्वारा दुकान के कर्मचारि के साथ भी मारपीट की गई मामले मे इसकी शिकायत थाने मे की।