पडरौना: कुशीनगर NH-28 पर अवैध वसूली रैकेट का पर्दाफाश, DM-SP की कार्रवाई में ढाबा संचालक गिरफ्तार
कुशीनगर जिले में NH 28 पर लग्जरी बसों और ट्रकों से अवैध वसूली के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। डीएम महेंद्र सिंह तंवर और एसपी ने गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की,एक ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया गया। वसूली नेटवर्क हतेमपुर-मुजहना हाईवे किनारे स्थित एक ढाबे से संचालित हो रहा था। ढाबा संचालक को पुलिस गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जाँच में जुटी।