गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया के देवघाट पर समाजसेवी चंदन कुमार सिंह ने किया सामूहिक पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध
गया के देवघाट पर सोमवार की दोपहर 1 बजे समाजसेवी चंदन कुमार सिंह ने सामूहिक तर्पण,पिंडदान और श्राद्ध कार्य संपन्न हुआ।आचार्य स्वामी जगतगुरु वेंकटेश प्रप्रणाचार्य के निर्देशन में पिंडदान कार्य पूरा कराया गया।देश में दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों की आत्मशांति,अकाल मृत्यु सहित अन्य लोगों की आत्मशांति के लिए सामूहिक तर्पण व पिंडदान किया गया।