बुरहानपुर: शहर की सड़कों पर जाम से वाहन चालक परेशान, संकरी सड़कों पर भारी वाहन चलने से लग रहा लंबा जाम
बुरहानपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगडऩे के कारण वाहन चालक और राहगीर परेशान हो रहे है। गुरुवार को शहर की अधिकांश सडक़ों और चौराहों पर जाम लगने से लोगों को परेशानियां उठाना पड़ी। नेशनल हाइवे पर किसानों की टै्रक्टर रैली होने से अधिकांश भारी वाहन भी शहर के बाजार में संकरी सडक़ों पर निकले। जिससे दो पहिया वाहन चालकों को भी निकलने में काफी मुशक्कत हुई।