धनाऊ: आटिया गांव निवासी मजदूर का बेटा बना प्रशासनिक अधिकारी, घर पहुंचने पर धूमधाम से हुआ स्वागत
Dhanaau, Barmer | Oct 22, 2025 बाड़मेर जिले के आटिया गांव निवासी एक मजदूर का बेटा प्रशासनिक अधिकारी यानी आर ए एस अधिकारी बना है आर ए एस सेवा इन्होंने 55 वीं रैंक हासिल की। घर पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारी दीपक द्रविड़ का धूमधाम से स्वागत किया गया पूरे गांव के अंदर खुशी का माहौल देखने को मिला।