चकरनगर: स्व. पुनुराम व उनकी धर्मपत्नी मीना देवी की मूर्ति का विधायक ने किया अनावरण, बिहार में तेजस्वी की आंधी है: राघवेंद्र गौतम
रविवार शाम करीब 4 बजे क्षेत्र के ग्राम नगला बंधा में समाजसेवा की एक बड़ी मिसाल देने वाले स्व. पुन्नूराम व उनकी जीवित पत्नी श्रीमती मीना देवी की उनके भतीजे प्रेमशंकर व जयनारायण पटेरिया के द्वारा मूर्ति स्थापित कराई गई जिसका क्षेत्रीय विधायक राघवेंद्र गौतम के द्वारा पहुंचकर भव्य अनावरण किया गया इस दौरान विधायक श्री गौतम ने स्व. पुनुराम के जीवन पर प्रकाश डाला।