अकलतरा: दल्हापहाड़ में नागपंचमी मेला के दौरान युवकों के 2 गुटों में हुआ झगड़ा, सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल #videoviral
दरअसल, नागपंचमी के दिन छग का केदारनाथ कहे जाने वाले दल्हा पहाड़ में मेले का आयोजन होता है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचे. इस दौरान दल्हा पहाड़ में युवकों के 2 गुटों में झगड़ा हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मारपीट कर रहे युवकों के गुटों को अलग कर भगाया गया और झगड़ा शांत कराया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.