सूरतगढ़: परशुराम चौक पर जनता संघर्ष मोर्चा का धरना समाप्त, पालिका EO ने नालों की मरम्मत, पुलिया निर्माण और सफाई का दिया आश्वासन
सूरतगढ़ में क्षतिग्रस्त सड़क, नालों और पुलियों का निर्माण सहित सफाई की मांग को लेकर जनता मोर्चा और प्रभावित दुकानदारों का परशुराम चौक पर धरना चल रहा था। यह धरना बुधवार शाम पालिका प्रशासन से वार्ता के बाद तीसरे दिन समाप्त हो गया। धरनास्थल पर पालिका EO, AEN और ठेकेदार ने MLA, Ex MLA और मोर्चा अध्यक्ष से वार्ता में सभी मांगों के हल का ठोस आश्वासन दिया।