अटरू: अटरू में जिला स्तरीय फुटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
Atru, Baran | Sep 17, 2025 अटरू उपखंड मुख्यालय के शिवम् सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में जिला स्तरीय 69 वीं 14 वर्षीय छात्र/छात्रा बॉलीबॉल व फूटबॉल प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 सितम्बर तक किया गया। यह प्रतियोगिता अटरू के ढ़ोक तलाई खैल मैदान में सम्पन्न हुई है। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 49 टीमों के 582खिलाड़ियों ने भाग लिया।