पूर्व MLA रणधीर सिंह ने सोमवार शाम 4 बजे चितरा कोलियरी के मजदूरों से संडे ड्यूटी काटे जाने पर चर्चा करके कोलियरी प्रबंधन के रवैये पर सवाल उठाया। वही राजमहल कोलियरी के नियमों का हवाला देते उन्होंने कामचोर मजदूरों का ही संडे काटने की मांग की। वही कहा कि ECL का कोयला नहीं बिकने के मामले में वो कोयला मंत्री से बात कर रहे हैं, 15 दिन के अंदर समस्या का समाधान होगा