जवाली: ओम हैल्प फाउंडेशन ने रा प्रा पाठशाला कैहरियां के बच्चों को बांटे गर्म स्वेटर
Jawali, Kangra | Nov 8, 2025 ओम हैल्प फाउंडेशन ने रा प्रा पाठशाला कैहरिया के बच्चों को गर्म सवेटर बितरित किये.. इस बिषय पर शनिवार शाम पांच बजे मिली जानकारी अनुसार फाउंडेशन द्वारा पाठशाला में शिक्षा ग्रहन कर रहे 33 बच्चों को गर्म सवेटर बितरित किये है.. वहीं उक्त संस्था ने अन्य संस्थाओ से भी आहबान किया है कि वह भी राजकीय प्राथमिक पाठशालाओ में पढ़ रहे बच्चो को जरूरत की चीजे उपलब्ध करबाएं.