निघासन: निघासन-पलिया हाईवे पर सकटू पुरवा के पास विशालकाय अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
लखीमपुर खीरी जिले निघासन–पलिया स्टेट हाईवे पर स्थित मझगई रेंज के सकटूपुरवा गांव में शनिवार को करीब 10 से 12 फीट लंबा विशालकाय अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। रामेश्वर दयाल के घर के पीछे झाड़ियों में अजगर को देखकर लोगों ने उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन उसके बड़े आकार के कारण सफल नहीं हो सके और तत्काल वन विभाग को सूचना दी।