छौड़ाही: ऐजनी गांव से एक वारंटी गिरफ्तार, भेजा जा रहा जेल
शनिवार की रात्रि 11:00 के करीब ऐजनी गांव से एक वारंटी हुआ गिरफ्तार, भेजा जा रहा जेल।इसकी जानकारी देते हुए छौराही थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया ऐजनी गांव के मोहम्मद नईम जिसका कांड संख्या 29/ 25 है जिन्हें अगरतर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।