ज़ीरादेई: तितरा बाजार के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा घायल अस्पताल में भर्ती
Ziradei, Siwan | Oct 25, 2025 मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार के पास शुक्रवार की रात 9:00 बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है।वहीं दूसरा युवक घायल हो गया है।आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर घण्टों देर तक सड़क को जाम रखा घटना की सूचना मिलते ही मैरवा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर जांच में जुट गई हैं।