जीरापुर: बरखेड़ी उमठ में अखिल भारतीय सौंधिया राजपूत समाज के दशहरा मिलन समारोह में शामिल हुए विधायक हजारीलाल दांगी
जीरापुर के बरखेड़ी उमठ में आयोजित अखिल भारतीय सौंधिया राजपूत समाज द्वारा दशहरा मिलन समारोह में आज मंगलवार की दोपहर 12:00 शामिल होने पहुंचे खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हजारीलाल दांगी जहां पर उनका समाज बंधुओ के द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया। यह समारोह समाज की एकता, परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक है। समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं एवं मातृश