टेहरोली: मगरवारा में दुकान पर पहुंच व्यक्ति ने दी मारपीट करने की धमकी,#शिकायत कर मांगा न्याय
थाना क्षेत्र कटेरा के मुकेश कुशवाहा ने थाने में शिकायत कर बताया कि आज रविवार को समय 5 बजे जब वह दुकान पर नहीं था | तभी एक व्यक्ति ने आकर भद्दी भद्दी गालियां देकर मेरे बेटे एवं मुझे मारपीट करने की धमकी दी | जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है |