शिवपुरी नगर: कराहर घाटी के पास एक स्लीपर बस अनिंत्रित पुलिया टकराई, घायलों को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती
श्योपुर जिले के कराहर घाटी के पास एक स्लीपर बस अनिंत्रित होकर पेड़ों को तोड़ते हुए हाइवे की पुलिया से टकराकर फस गई। गनीमत रही कि बस पुलिया से टकरा गई नहीं तो बस आगे बढ़कर 33 केवीए बिजली के खंबे से टकरा जाती जिससे बड़ी घटना घटित हो सकती थी। इसके बावजूद बस की सवारी घायल हुईं हैं। कुछ घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।