राघोगढ़ में धरनावदा थाना के रुठियाई में खनिज विभाग और पुलिस टीम ने अवैध खनन परिवहन पर 4 नवंबर को कार्रवाई की। खनिज अधिकारी सचिन वर्मा थाना प्रभारी प्रभात कटारे ने कहा, दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध मिट्टी खनन परिवहन करते और एक 22 चक्का ट्राला आरोन सेपरा गांव सिंध नदी से धरनावदा क्षेत्र में अवैध खनिज ले जाते जप्त किया है। प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश करेंगे।