अमरपुर: अमरपुर में विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा, जयंत राज का काम जनता को नहीं आया नजर!
Amarpur, Banka | Oct 6, 2025 विकास के नाम पर सिर्फ़ दिखावा, अमरपुर में जयंत राज का काम जनता को नजर नहीं आया!” अमरपुर की गलियों में इस वक्त जनता का गुस्सा साफ़ दिख रहा है। लोगों का कहना है कि विधायक जयंत राज ने अब तक क्षेत्र में कोई बड़ा काम नहीं किया। कागज पर विकास, बैनर में नाम और धरातल पर शिलान्यास ही अमरपुर का विकास है । जनता का तंज – “नेता की कुर्सी ऊँची हो गई, लेकिन जनता की परेशानी