सिरोही: सिरोही के गजलक्ष्मी मंदिर में मां लक्ष्मी गज पर विराजमान, दीपोत्सव में 8 दिन भक्तों की लगी भीड़
Sirohi, Sirohi | Oct 20, 2025 क्षेत्र के लोगों ने सोमवार शाम साढ़े 7 बजे बताया कि सिरोही के गजलक्ष्मी मंदिर में सफेद हाथी पर विराजमान मां लक्ष्मी की चार हाथों वाली मार्बल प्रतिमा भक्तों को चिरस्थायी आशीर्वाद देती है। सन् 1425 में श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने इस मंदिर का निर्माण कराया। दीपावली पर्व पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाता है और भक्त सफेद मिठाई का भोग अर्पित कर मनोकामना करते हैं। म