शिवपुरी नगर: गुना से ग्वालियर जा रहे परिवार की कार को गायत्री मंदिर के सामने ट्रक ने मारी टक्कर, महिला घायल
गुना जिले के केंट थाना क्षेत्र के बीलाबावड़ी के रहने वाले प्रदीप सिंह पुत्र कैलाश सिंह जाट उम्र 37 वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रविवार को वह अपनी कार क्रमांक MP 08 CB 5772 से गुना से ग्वालियर अपने पिता कैलाश सिंह जाट एवं छोटे भाई की पत्नी विद्या जाट वा उसके 2 छोटे बच्चों के साथ जा रहा था। तभी गायत्री मंदिर के सामने ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी