पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी नहर के पास सड़क निर्माण कार्य मे बुधवार को रोक लगा दी गई है।और पेटरवार प्रखंड के सीओ से सर्वे कराने की मांग किया जा रहा है।समय लगभग साढ़े बारह बजे मुखिया प्रतिनिधि देवीदास ने बताया कि पिछरी नहर के पास जर्जर PCC सड़क को तोडफ़ोड़ कर हटाने की प्रक्रिया 16 दिसंबर की शाम से शुरु की गई थी।आज बुधवार को कार्य पर रोक लगाई गई है।