खेरागढ़: आगरा जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप भाटी ने जगनेर के बसेड़ी रोड स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र गोदाम का किया उद्घाटन
Kheragarh, Agra | Sep 23, 2024 आगरा जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप भाटी ने सोमवार दोपहर जगनेर कस्बा के बसेड़ी रोड स्थित प्रधानमंत्री जन ओषधि केंद गोदाम का उद्घाटन किया। प्रदीप भाटी ने बताया गोदाम पर दवाओ के वितरण के साथ दवाओ का रख रखाव हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान सोसायटी सरपंच चन्द्रशेखर शर्मा, सोमेश बघेल, सचिव भागीरथ सिंह आदि मौजूद रहे।