गुना नगर: बीना-कोटा मेमू ट्रेन के किराए पर हंगामा, एक ही रूट पर अलग-अलग किराए से यात्री नाराज़, शिकायत दर्ज
बीना कोटा मेमू ट्रेन के किराए में भारी अंतर को लेकर 19 दिसंबर को यात्रियों ने गुना में नाराजगी जताई। यात्री सेवा संगठन के सुनील आचार्य ने कहा, एक ही ट्रेन एक ही रूट पर गुना से अशोकनगर का किराया ₹10 और अशोकनगर से ट्रेन उसी का गुना का किराया ₹30 वसूल रहे है। इसकी शिकायत रेल बोर्ड दिल्ली रेल महाप्रबंधक जबलपुर भोपाल रेल मंडल को की गई है। यात्रियो में नाराजगी है।