अचानक से बाइक के सामने पशु आने से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे बाइक चालक 26 वर्षीय युवक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मढ़ी ललोई निवासी सोम सिंह पुत्र अमोल लोधी उम्र 26 वर्ष रविवार को शाम 5:00 बजे अपने गांव से अमरोद जा रहा था इसी दौरान अमरोद के पास उसकी बाइक के सामने अचानक से पशु आने से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे वह घायल हो गया।