गभाना: गभाना क्षेत्र में डीएम ने मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण किया, मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए लोगों को जागरूक किया
गभाना क्षेत्र में शुक्रवार को शाम को तीन बजे डीएम संजीव रंजन ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए और लोगों को मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए जागरूक किया। डीएम ने बताया कि शुद्ध और त्रुटिरहित मतदाता सूची ही लोकतंत्र की असली ताकत है। इसके लिए बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र बाँट रहे हैं।