बरडीहा के आदर के डीलर अरसुद्दीन अंसारी के जन वितरण प्रणाली दुकान से राशन उठाव पर रोक लगाने को लेकर लावाचंपा गांव एवं आदर गांव के ग्रामीणों ने गढ़वा समाहरणालय पहुंचकर अपनी समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा। ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवानंद राम से इस दौरान मुलाकात की और तत्काल प्रभाव से अरसूदीन अंसारी के राशन उठाव पर रोक लगाने की मांग की।