सिकंदरपुर: लीलकर गांव के बिंद बस्ती में ग्रामीणों ने नाले पर पुल निर्माण को लेकर तेज की आवाज
ग्राम लीलकर में बिन्द बस्ती से दियारा जाने वाले मार्ग पर नाले पर पुल के अभाव में पुल न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 10 हजार बीघा खेती योग्य जमीन होने के बावजूद किसान अपने खेतों तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। बरसात के दिनों में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है, जिससे उनकी जान जोखिम में रहती है।