बदरवास: बारई में खेत से 11000 केवी लाइन का 5 क्विंटल तार चोरी, किसान ने बदरवास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बारई में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर बिजली के तारों पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने खेत में लगी 11000 केवी लाइन की डीपी से करीब 5 क्विंटल वजन का तार चुरा लिया।इस चोरी की वारदात से क्षेत्र के किसानों में आक्रोश व्याप्त है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बारई निवासी शिवराज यादव ने पुलिस को सोमवार सुबह 10 बजे बताया है।