धरियावद: लोहागढ़ में वीर कालीबाई लाइब्रेरी और टीनशेड निर्माण का उद्घाटन समारोह सम्पन्न, MP राजकुमार रोत व MLA थावरचन्द रहे मौजूद
ग्राम पंचायत लोहागढ़ में आज ऐतिहासिक अवसर पर “वीर कालीबाई डिजिटल लाइब्रेरी” व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागढ़ में विधायक मद से निर्मित टीनशेड निर्माण कार्य का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत लोहागढ़ के सहयोग से आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बांसवाड़ा-डूंगरपुर राजकुमार रोत व अध्यक्षता थावरचन्द मीणा ने की।